Tuesday, March 16, 2010

एक मुसलमान ऐसा भी (प्रवीण पथिक )


मन की इच्छाए जब अपनी सामर्थ से बाहर आसमान छूने का प्रयाश करती है तो , ऐसी उदंड इच्छाओ से पार पाना मुश्किल हो जाता है ,,, तब संयम ही एक मात्र लाठी होती है जिससे इन्हें सवांरा जा सकता है या मै कहूँ की नियंत्रित किया जा सकता है ,,, लेकिन एक चीज ये भी देखने लायक है की ये इच्छाये भी मानवीय गुण है दोष नहीं ,,,मगर इच्छाओ की उदंडता दोष युक्त पथ की ओर अग्रसित करती है ,,,, मै यहाँ पर इच्छाओ की इतनी व्याख्या इस लिए कर रहा हूँ की आगे के संस्मरण में मै जिस व्यक्ति का वर्णन करूँगा ,, उसके चरित्र के लिए इन इच्छाओ का बड़ा महत्त्व हो जाता है,,,, क्या संस्मरण मै संस्मरण नहीं लिखता लेकिन अगर भावनाओ की अनुभूति अगर संस्मरण है और उसे लिपि बद्ध करना अगर संस्मरण लेखन है तो मै संस्मरण ही लिख रहा हूँ ,,,,,हर व्यक्ति का जीवन अनन्त उतार चढाव भरा होता है ,,, अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों का मिलन और और उनका विछुड़ना आगमन और गमन कभी तो बिलकुल निर्थक हो सकता है और कभी कभी एक नयी दिशा देता है ,, और कभी कभी इसका उल्टा भी होता है अर्थात दिशाओं का रोधन भी करता है ,, नव मिलन व्यक्ति की व्रत्ति और इच्छाए ही निर्धारित करती है ,, परन्तु अच्छे व्यक्ति का मिलन ( इसे अगर मै सीधे ग्रामिक शब्दों में कहूँ तो महान व्यक्तियों का मिलन )दैवीय क्रपा का ही प्रतिफल है अब बात को ज्यादा न लम्बा खीचते हुए मै सीधे ही कहूँगा तथा तथ्यों का व्योरे बार वर्णन भी नहीं करूँगा इससे विषय की गम्भीरता ख़त्म हो जाती है और विषय भी लम्बा हो जाता है ,,,,
आज मुझे अकबर खान राना जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसे दैवीय नियति ही कहेगे या फिर मेरी भाग्य हीनता लगभग सात आठ महीने लम्बे गंभीर वैचारिक संबंधो के बाबजूद मिलने का सौभाग्य नहीं मिला ,, मै अपने आप को बहुत हीन और लज्जित मह्शूश करताहूँ ,,,मै सोचता हूँ की राष्ट्र वादिता का जो भारी ढोल मै पिछले आठ साल से मै अपने गले में डाले झूम रहा हूँ और उस पर अपनी ही थाप देकर खुद उसकी प्रति ध्वनी सुन कर मदहोश हो जाता हूँ ,,,, उस राष्ट्र वादिता के भीष्म पितामाह ,, हरियाणा के ये छोटे से गाव में उस राष्ट्र वादिता को जी रहे है ,,,,मै अपने आप को तब और धन्य पाता हूँ,, जब राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण उनका प्रेम और उनकी अनुरुक्ति शब्दों की जहग आशुं बन कर प्रस्फुटित होती है,,,,,, वो येसा महान व्यक्तित्व है जिनकी व्याख्या मै कर ही नहीं सकता उनके बारे में तो बस इतना ही कहूँगा ,,,, की समाज की पीड़ा को जो व्यक्ति अपनी पीड़ा समझता हो समाज की धड़कन जिसकी अपनी धड़कन से हो कर गुजरती हो ,,,,उस महान आत्मा से मिलन के उन क्षणो को मैंने ठीक उसी तरह सहेज लिया जिस तरह कभी भगवान् से मिलन के क्ष णो को जिस तरह शबरी ने,,, महात्मा गाँधी से मिलन के क्ष णो को मीरा (मार्गेट ) ने और मार्क्स से मिलन के क्ष णो को जिस तरह उनके परम हितकारी और परम भक्त एंगेल्स ने सभाला होगा,, इसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है ,, इसे यूँ समझ सकते है दुनिया के सारे इतिहासों में वर्णित दीन से दीन और महान से महान व्यक्तियों के परस्पर मिलन का जो अनुपम सुख होगा वो मैंने अनुभव किया ,,, मै आज अकेले ही उन लोगो से लड़ने की हिम्मत रखता हूँ ,,जो ये कहते है की देश के सारे मुसलमान आतंक वादी है,,, मै इस एक मुसलमान का उदाहरण देकर उन मुसलमानों के पाप धोने का दंभ भर सकता हूँ जो आतंक वादी है ,,,,,और निरुत्तर कर सकता हूँ उन लोगो को जो कहते है की मुसलमान देश भक्त नहीं होते,,, मै हिन्दुओ मुसलमानों या फिर किसी अन्य धार्मिक माताबल्म्बी को ताल थोक कर कह सकता हूँ की आज मेरे पास एक आदर्श राष्ट्र भक्त है जो भारत का भावी कर्णा धार भी है,, मेरी इन बातो का मखौल भी उड़ाया जा सकता है ,, और अकबर खान राणा प्रति इसे मेरी अंध भक्ति का नाम भी दिया जा सकता है,,मगर येसा व्यक्ति जिसकी करनी और कथनी ने लेश मात्र भी अंतर न हो ,, वो जो कहता हो उसी में गर जीता हो तो उसे मै महात्मा या देव तुल्य न कहू तो फिर क्या कहूँ ,,,,जो व्यक्ति राणा अपने नाम के पीछे केवल इस लिए लगाए फिरता है ,, की भारत की अमिट संस्क्रति सभ्यता और पहिचान से उसका भी जुड़ाव उतना ही रहे जितना अन्य सभी रास्ट्र भक्तो का ,,,,,,सच में धन्य हो गया इस व्यक्ति की सच्चाई , सह्रदयता और राष्ट्र भक्ति को लेकर ,, यहाँ मै शायद कुछ भूल रहा हूँ जितना श्री अकबर खान राणा जी मुझे दिखे निश्चय उतनी ही या मै कहूँ उससे भी गहनतम श्रीमती अकबर खान राणा जी है ,,,,,क्यों की किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व की बनावट के पीछे किसी स्त्री का हाथ होता है ,,,, फिर वो चाहे माँ के रूप में हो या फिर पत्नी के रूप में,,, मेरे अनुसार अकबर खान जी में जो दीखता है वो श्रीमती अकबर खान जी के संयम को कर्तव्यों की भट्टी में तपाये जाने का फल है ,,,,,,,,
अकबर खान राणा जी के महान व्यक्तित्व की बनाबट में श्रीमती अकबर खान जी को ठीक उसी तरह नहीं भुलाया जा सकता जिस तरह वीर शिवाजी की महानता को देख कर जीजाबाई की शिक्षअओ और उपदेशो की महत्ता को कम कर के आँका नहीं जा सकता ,,,
अगर येसा होता है तो ये ठीक वैसे ही होगा जैसे महात्मा गांधी को ऊपर उठाकर कस्तूरबा गाँधी के तप और सयम को कम तर आंकना ,,,,
अतः श्री मति अकबर खान जी के त्याग हिम्मत और सहभागिता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ,,,,,
यहाँ एक व्यक्ति जिससे मै और प्रभावित हुआ बो है अकबर खान जी के मित्र गुरुमीत जी जो अपनी इच्छाओ के झूले में झूल रहे है जिसका जिक्र मैंने प्रारंभ में किया था ,, उम्मीद है जोइच्छाओं की इति होते ही समग्रता प्राप्त करेगे यही अकबर खान जी का प्रयाश और मेरी आशा है ,,,,,,

Thursday, March 11, 2010

हाय हमें अब तोबक्श दो दाता (प्रवीण पथिक )


जनता लाचार वादे बेकार महगाई बढती जारही है सरकार सो रही है कुम्भकर्णी नीद,,, मुद्रा स्फीति की दर लगातार बढे जारही है और सरकार ग्रोथ रेट बढ़ने की बात करती है ,,, आम जन पिसता जा रहा है और सरकार आंकड़ो का खेल खेल रही है फिर क्यों न सरकार की जय बोले जय हो ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तीन चार साल के अन्दर के अन्दर चीजो के दाम आसमान छूने लगे है ,, हर चीज पचास से सौ दो सौ प्रतिशत मूल्य ब्रद्धि कर चुकी है(केवल किशानो की उपज और मजदूरों की मजदूरी छोड़ कर) जनता पस्त हलाल होते बकरे सी मिमिया रही है ,, मुनाफाखोर जमा खोर चांदी काट रहे है .....फिर क्यूँ न सरकार की जय बोले ,,,, जय हो

नेता एशो आराम और मजे के साधन जुटाए जा रहे है किसान लागत के लिए कर्ज को न चुका पाने से आत्म हत्याए कर रहे है ,,,,मनमोहन जी ट्रिकल डाउन थ्योरी को पेट से सहेजे बैठे है ,,,
( एक अमेरिकेन अर्थशास्त्री की थ्योरी जिसके अनुसार अगर ऊपर का तबका पूंजी में बढेगा मतलब अमीर और अमीर बनेगा तो तो पूंजी का रिसाब नीचे भी होगा और गरीब तबके को भी फायदा पहुचेगा ),,, सरकार नकारा हो चुकी है आंकड़ो में छेड़ छाड़ कर गरीबी मिटाने का प्रयाश कर रहे आरक्षण की गोटी दिखा कर भूखो की भूख मिटाने का भरमाया प्रयाश किया जा रहा है ये प्रयाश ठीक वैसा ही जैसे भूखे कुत्ते को रोटी दिखा कर हम चाहे जहा ले जा सकते है ,,एक बार फिर जय हो ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पर ऐसे क्या आईये इस आंकड़ो की सरकार से कुछ आंकड़ो से बात कर लेते है...
उदारीकरण का भूत हवा होते वादे


१८ साल पहले नरसिंह राव सरकार ने जब उदारीकरण निजी करण की शुरुआत की थी तो आज के प्रधान मंत्री तब वित्त मंत्री थे ,,, उन्होंने तब ट्रिकल डाउन थ्योरी की पिपहरी बजाते हुए दावा किया था की जब समाज के शिखरों पर सम्रद्धि आएगी तो वह रिस कर नीचे तक पहुचेगी ,,,तब से १८ बर्ष बीत चुके हुआ उल्टा गरीब और गरीब हो गया और आमिर और आमिर होते जा रहे है ,,,
कुछ तथ्यों में देखे ..................
१-केपजेमिनी ,और मेरिल लिंच ,, द्वारा तैयार एशिया प्रशांत सम्पदा रिपोर्ट के अनुसार विगत कुछ वर्षो के दौरान भारत करोडपतियो की संख्या में ब्रद्धि दर की द्र्स्टी से पूरी दुनिया में वियतनाम के बाद दूसरे स्थान पर है ,,, दिसंबर २००७ में भारत में १ लाख तेईस हजार करोडपति थे जो एक बर्ष पूर्व के मुकाबले २३ प्रतिशत अधिक थे
२-फोबर्स पत्रिका के अनुसार बर्ष २००६ में दुनिया के ९४६ अरबपतियो में ३६ भारतीय शामिल थे , २००५ दुनिया में ७६८ अरब पति थे यानी एक बर्ष में विश्व स्तर पर अरब पतियों की संख्या में २६ प्रतिशत की ब्रद्धि हुई जबकि भारतीय अरब पतियों की संख्या में ६४ प्रतिशत की
देश के दश सर्वोच्च ख़रब पति हर मिनट में दो करोड़ रूपए बनाते है अकेले मुकेश अम्बानी हर मिनट ४० लाख रूपए बनाते है
३-दुनिया के शीर्षस्थ ५ महाधनिको में २ भारतीय है
४-फोबर्स पत्रिका द्वारा तैयार दुनिया के अरब पतियों की सूचि में २००४ में ९ भारतीय शामिल थे जो २००७ में बढ़ कर ४० हो गए अगर इस मसले को वैश्विक स्तर पर देखे तो भारत से बहुत अमीर जपान में अरब पतियों की संख्या २००७ में महज २४ फ्रांस में १४ और इटली में १४ थी ,,,,
आश्चर्य तो तब होता है जब आर्थिक विकाश और तेजी से बढती गैर बराबरी के बाबजूद चीन में २००७ में केबल १७ अरब पति ही थे,,,
५- भारत के अरब पतियों की दौलत महज एक साल में १०६ अरब डालर से बढ़ कर १७० अरब डालर हो गयी


अब ये तो रही भारत में पूँजी ब्रधि जो सरकार की अमीरों और उद्धोग पतियों के साथ साठ गाँठ औरमेल जोल के कारण बढ़ी सारे मुनाफे के धंदे सरकारी सांसदों और सरकारी महको ने अपने मातहत उद्धोग पतियों को उपहार स्वरूप दे दिए अगर इसे खरी भाषा में कहे तो बेच दिए और बदले में मोटी रकम अपने स्विस और भारत में विभिन्न खातो में जमा की ,,,
"अर्थ शास्त्री अमित भादुड़ी के अनुसार अरब पतियों की दौलत में ६० प्रतिशत की बढोत्तरी इसलिए मुमकिन हुई क्यों की राज्य और केंद्र सरकारों ने खनन उद्धोगी करण और विशेष आर्थिक क्षेत्रो के लिए "सार्वजनिक उद्देश्य " के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीन निजी कार्पोरेशनो को सौप दी ,,,,,
ये तो रही ऊपर की बात अब जरा नीचे भी देख ले
१८ बर्षो के नब उदारिबाद के दौर के बाद इक्कीसवी सदी के भारत की खासियत ये है की यह अरब पतियों की दौलत के हिसाब से अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है ,, लेकिन बेघरो कुपोषितो, भूखो अन पढो की तादात के लिहाज से नंबर एक है एश्वर्य - सम्रद्धि की चका चौंध भरी दुनिया का अन्धकार मय पहलू यह है की ( रास्ट्री नमूना सर्वेक्षण के अनुसार ) १-देश की १८ करोड़ आबादी झुग्गियो में रहती है ,,,, और १८ करोड़ आबादी फुटपाथों पर सोती है,,,,

( निकम्मी सरकारे जिनमे वर्तमान सरकार का अधिकतम समय शासन रहा है आम आदमी को ये अदद छत भी मुहयिया नहीं करवा पायी जबकि नेताओं के बंगलो और हवेलियों की संख्या बढती जा रही है )
२-रास्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार ग्रामीण भारत में प्रतिदिन उपभोग मात्र १९ रूपए और शहरी भारत में मात्र 30 रूपए है ,, गावोँ की दस प्रतिशत आबादी प्रति दिन ९ रूपए पर गुजारा करती है (आप खुद सोच सकते है इस पूंजी पर कोई कैसे गुजारा कर सकता है लाखो परिवारों को आधे पेट या भूखे ही सोना पड़ता है

( जबकि सत्ता रूढ़ नेताओ पर और उनके परिवारों पर औसत ३००० रूपए प्रति व्यक्ति प्रति दिन खर्चा आता है)


२-रास्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार ग्रामीण भारत में प्रतिदिन उपभोग मात्र १९ रूपए और शहरी भारत में मात्र 30 रूपए है ,, गावोँ की दस प्रतिशत आबादी प्रति दिन ९ रूपए पर गुजारा करती है


(आप खुद सोच सकते है इस पूंजी पर कोई कैसे गुजारा कर सकता है लाखो परिवारों को आधे पेट या भूखे ही सोना पड़ता है ( जबकि सत्ता रूढ़ नेताओ पर और उनके परिवारों पर औसत ३००० रूपए प्रति व्यक्ति प्रति दिन खर्चा आता है)


३- नॅशनल कमीशन फार इण्टर प्राइजेज इन द अन आर्गेनाइज्ड सेक्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार बर्ष २००४-०५ में लगभग ८४ करोड़ लोग ( यानी आबादी का ७७ प्रितिशत हिस्सा ) रोजाना २० रुपये से भी कम पर गुजारा करता है इनमे से २२ फीसदी लोग रोजाना ११.६० रुपये रोज़ की आमदनी ( यानी गरीबी रेखा से नीचे .) १९ फीसदी लोग रोजाना ११.६० रुपये से १५ रुपये की आमदनी पर और ३६ फीसदी लोग १५ रूपये से २० रुपये की बीच की आमदनी पर गुजारा करते है
अब बारी सरकार की जय हो बोलने की है,, ये निकम्मी सरकारे कितनी बेरहम और खून चूसक है जिन्हों ने ११.६० रूपये से कम आमदनी के आदमी को गरीब माना है अगर सच में देखा जाए तो १०० रुपये की आमदनी तक का आदमी गरीब है और उसे गरीबी रेखा से नीचे मानना चहिये यानी देखा जाए भारत की ९५ प्रतिशत आबादी गरीब

अब कुछ और बाते जिनकी चर्चा अगली पोस्ट में
१-आम चीजो का दाम कितना बढा अरे १०० दो सौ नहीं हजार हजार प्रतिशत तक
२-कुपोषण के मामलो में विश्व में हमारा स्थान
3- स्त्रियों की बदतर स्थिति में विश्व में हमारा स्थान
४-घटती औसत आयु के मामले में हमारा स्थान ,,
५- उत्पादन ब्रद्धि फिर भी प्रति व्यक्ति आधी होती भोजन उपलब्धता
जैसे और अनेक मुद्दों पर चर्चा अगली पोस्ट में